Home > न्यूज़ > नाट्यगृह के उद्घाटन पर क्या होगी 'राजनीतिक नौटंकी' ! भाजपा-शिवसेना फिर आमने सामने

नाट्यगृह के उद्घाटन पर क्या होगी 'राजनीतिक नौटंकी' ! भाजपा-शिवसेना फिर आमने सामने

नाट्यगृह के उद्घाटन पर क्या होगी राजनीतिक नौटंकी ! भाजपा-शिवसेना फिर आमने सामने
X

मीरा-भायंदर: पेणकर पाडा में बन रहे शहर के पहले और एकमात्र नाट्यगृह को लेकर 'राजनीतिक नौटंकी' होने की संभावना बन रही है। नाट्यगृह के उद्घाटक और उसके श्रेय को लेकर सत्ताधारी भाजपा और शिवसेना एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। दोनों ही पार्टियां आमने-सामने आ गयी है। जहाँ एक तरफ भाजपा नाट्यगृह का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी या पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों करवाना चाहती है तो वही शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उद्घाटन की बात कर मामले को गरमा दिया है।

शिवसेना-भाजपा में मची श्रेय लेने की होड़

मीरा-भायंदर के पेणकर पाडा में नाट्यगृह का भूमिपूजन वर्ष 2015 में भाजपा-शिवसेना की युति के सरकार कार्यकाल में हुआ था। उस समय सांस्कृतिक मंत्री विनोद तावड़े और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के हाथों किया गया था। तब से इसके श्रेय को लेकर भाजपा शिवसेना दोनों आमने-सामने है। भूमिपूजन के दौरान विनोद तावड़े ने इसका श्रेय अपनी पार्टी के तत्कालीन विधायक नरेंद्र मेहता तो वही शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे और कांग्रेसी नेता मुजफ्फर हुसैन इसका श्रेय शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को दिया था।




एक बार फिर होगी नाट्यगृह के उद्घाटन पर राजनीति की "नौटंकी" मीरा भायंदर में

महानगर पालिका के अधीन किसी कार्यक्रम में उद्घाटन के अवसर पर प्रमुख अतिथि उद्घाटक को बुलाने का अधिकार महापौर के पास होता है। महानगर पालिका में भाजपा का महापौर है तो राज्य में शिवसेना सत्ता में है। अभी कुछ दिन पूर्व बुद्ध विहार के उद्घाटन के मौके पर महापौर और प्रशासन द्वारा अलग-अलग पत्रिका चर्चा का विषय बना था। प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र फडणवीस ने आयुक्त को फटकार भी लगाई थी। मीरा भायंदर से सटे बारिवली फ्लाईओवर उद्घाटन में आदित्य ठाकरे से पहले भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी इसका श्रेय लेने में लगे थे लेकिन उद्घाटन का फीता आदित्य ठाकरे ने ही काटा। भाजपा शिवसेना कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई, कुछ इसी तरह की 'राजनीतिक नौटंकी' की संभावना यहां भी बनती दिखाई दे रही है।



नाट्यगृह 1300 व्यक्तियों की क्षमता वाला होगा

मीरा-भायंदर के पेणकर पाडा में बन रहे नाट्यगृह में 1000 और 300 व्यक्तियों की क्षमता के दो ऑडिटोरियम होंगे। इसके अलावा इसमें कई छोटे-बड़े हाल की सुविधा मुहैया होगी। मीरा-भायंदर में बड़ी संख्या में कलाकार और कलाप्रेमी रहते है। पेशे से गायक कुलदीप मालुसरे कहते है कि नाट्यगृह से स्थानीय कलाकारों को नये मौके और रोजगार मिलने की उम्मीद है।

Updated : 20 Jun 2022 1:39 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top