पुलिस का छापा, शराब की बोतलों के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
X
मुंबई। आरसीएफ पुलिस थाने के अंतर्गत महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम के तहत म्हाडा कॉलोनी इमारत क्रमांक 10,11,18, वाशी नाका, चेंबूर, मुंबई स्थित छापा मारकर मो. डबीर दोस्त अन्सारी, नागेश व्यंकटराव गुड्डेवार, केशव बाळू पाटोले, आमिर मोईद्दीन पठाण, आनंद बाबू नायडू को गिरफ्तार कर लिया है।
जैसे ही जानकारी मिली घाटकोपर पुलिस थाने के नितीन दिगंबर सरडे ने अप्पर पुलिस आयुक्त संजय दराडे के आदेशानुसार आर. सी. एफ. पुलिस ठाणे क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस उपनिरीक्षक जगदाले, घाटकोपर पुलिस ठाणे, पुलिस उप निरीक्षक, शिंदे, यादव, चेंबूर पुलिस ठाणे व पथक ने म्हाडा कॉलनी, वाशी नाका, चेंबूर इमारत क्र. 10, 11, 18 में छापा मारकर आरोपियों के पास से 1808 देशी/इंग्लिश शराब जिसकी कीमत 1,05,960 है।
आरोपी क्रमांक 4 के पास से 290 देशी/इंग्लिश शराब 21,076 रुपये कीमत कुल 1,30,559 कीमत की 2157 शराब की बोतलें जब्त कर ली। यह कारवाई पुलिस ने 28 नवंबर को की है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की छानबीन कर रही है।