Home > न्यूज़ > Delhi Air Pollution : दिल्ली में फैली जहरीली हवा , केजरीवाल ने ठहराया भाजपा को जिम्मेदार

Delhi Air Pollution : दिल्ली में फैली जहरीली हवा , केजरीवाल ने ठहराया भाजपा को जिम्मेदार

Delhi Air Pollution :   दिल्ली में फैली जहरीली हवा , केजरीवाल ने ठहराया भाजपा को जिम्मेदार
X

Poisonous air spread in Delhi, Kejriwal held BJP responsible

एक बार फिर दिल्ली (Delhi) में हवा जहरीली हो गई | दिल्ली में बीते दिन वायु प्रदूषण (Air Pollution) बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है , लेकिन 9 और 10 नवंबर को बारिश की वजह से हवा में प्रदूषण का स्तर 50% कम हो गया था ,जिसका AQI (Air Quality Index) 250 से कम था , लेकिन दिवाली (Diwali) के चलते 13 नवंबर को जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में AQI (Air Quality Index) 910 , लाजपत नगर (Lajpat Nagar) में 959 और करोल बाग (Karol Bagh) में 779 दर्ज किया गया | सुप्रिम कोर्ट (Supreme Court) ने पटाखे जलाने का समय बदलकर निर्देश भी जारी किया था लेकिन उसके बावजूद भी दिल्ली में जमकर पटाखे जलाए गए | जिसकी वजह से AQI (Air Pollution) 4 गुना से ज्यादा हो गया है इसमें दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने भाजपा को प्रदूषण का जिम्मेदार ठहराया है तो वही दिल्ली (Delhi) के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने कहा है , कि दिल्ली में हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से पटाखे लाए गए है अगर दोनो राज्यो में पटाखो पर बैन होता तो दिल्ली में यह आतिशबाजी नही होती |

Updated : 13 Nov 2023 6:35 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top