Home > न्यूज़ > PM के 'मन की बात' को यूट्यूब पर Like कम, डिसलाइक ज्यादा

PM के 'मन की बात' को यूट्यूब पर Like कम, डिसलाइक ज्यादा

PM के मन की बात को यूट्यूब पर Like कम, डिसलाइक ज्यादा
X

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 अगस्त को 'मन की बात' को संबोधित किया। मगर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म यूट्यूब पर दर्शकों के रिएक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह लोगों को रास नहीं आया। मोदी के 'मन की बात' को यूट्यूब पर पसंद करने वाले लोगों की संख्या से अधिक संख्या नापसंद करने वाले लोगों की देखी गई।

नरेंद्र मोदी के नाम से बने यूट्यूब अकाउंट 'Narendra Modi' पर 'प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी मन की बात विद नेशन' शीर्षक से वीडियो अपलोडेड है। इस वीडियो के आंकड़ों पर गौर करने से पता चलता है कि इस वीडियो को 35 हजार लोगों ने जहां लाइक किया है, वहीं करीब 90 हजार लोगों ने डिस्लाइक किया है। अब तक इस वीडियो को 668,852 व्यूज मिल चुके हैं। इस 'मन की बात' के वीडियो के लेटेस्ट आंकड़ों से पता चलता है कि यूट्यूब पर लाइक करने वाले से करीब ढाई गुना अधिक लोगों ने डिसलाइक बटन दबाया है।

नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल के अलावा, अगर मन की बात कार्यक्रम के लिए बीजेपी के चैनल पर नजर डालते हैं तो यह आंकड़ा और भी ज्यादा हैरान करता है। भाजपा के यूट्यूब चैनल पर लाइक और डिस्लाइक का बहुत बड़ा अंतर दिख रहा है। यहां पर मन की बात कार्यक्रम को जहां 52 हजार लोगों ने लाइक किया है, वहीं इससे कई गुना अधिक 392 हजार लोगों ने डिसलाइक किया है।

Updated : 31 Aug 2020 12:54 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top