Home > न्यूज़ > कृषि बिल पर बोले प्रधानमंत्री, कहा- किसानों से बोला जा रहा है झूठ

कृषि बिल पर बोले प्रधानमंत्री, कहा- किसानों से बोला जा रहा है झूठ

कृषि बिल पर बोले प्रधानमंत्री, कहा- किसानों से बोला जा रहा है झूठ
X

नई दिल्ली। किसान बिल पर विरोधियों को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कुछ लोग विधेयक को लेकर किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि भ्रम फैलाने वाले किसानों से झूठ बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है। एमएसपी की पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी साथ ही सरकारी खरीद भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि खेती करने की प्रक्रिया आधुनिक होगी। मोदी ने कहा कि कृषि मंडिया बंद नहीं होंगी।

कुछ लोगों को अपने हाथ से नियंत्रण जाता ‍दिख रहा है। अत: विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से किसानों में भ्रम फैलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। रबी सीजन में गेहूं की रिकॉर्ड सरकारी खरीदी की गई है।

  • बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि 125 हजार करोड़ के पैकेज में सर्वाधिक सड़क पर खर्च किया जा रहा है। आज की योजनाओं में भी इसी पैकेज का पैसा खर्च किया जा रहा है। आने वाले दिनों में गंगा पर 17 पुल देखने को मिलेंगे। कोसी नदी पर 53 साल में केवल एक पुल बना।
  • रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- ऑप्टिकल फाइबर की शुरुआत बिहार से होने के बाद यहां के सभी 45,945 गांवों को हम फाइबर के द्वारा इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराएंगे, जो हमारे संचार विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा।
  • रैली का संबोधन शुरू करते हुए मंत्री आरके सिंह ने कहा कि देश के जितने गांव हैं, उन सभी तक आपने 1000 दिनों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य दिया जिसे हमने 923 दिनों में पूरा कर लिया। आपने सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का भी लक्ष्य दिया और यह भी हमने 15 महीनों में प्राप्त कर लिया।
  • आज जिस नौ राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है उसकी कुल लंबाई लगभग 350 किलोमीटर है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 14,258 करोड़ रुपए की 9 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने के लिए 'घर तक फाइबर' कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Updated : 21 Sep 2020 8:40 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top