Home > न्यूज़ > PM Modi का पर्सनल ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले हैकर्स ने मांगी थी बिटक्वॉइन

PM Modi का पर्सनल ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले हैकर्स ने मांगी थी बिटक्वॉइन

PM Modi का पर्सनल ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले हैकर्स ने मांगी थी बिटक्वॉइन
X

मुंबई। मुंबई। पीएम नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट बुधवार देर रात को हैक कर लिया गया है, लेकिन कुछ ही देर में इस सुधार भी लिया गया है. इस पूरे मामले को लेकर ट्विटर की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि- ये हैकिंग बिल्कुल वैसी ही थी, जैसा कि कुछ दिनों पहले बराक ओबामा, एलन मस्क जैसी हस्तियों के अकाउंट हैक कर बिटक्वाइन की मांग की गई थी.
रिपोर्ट की मानें तो, पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइड से narendramodi.in के ट्विटर अकाउंट पर वेबसाइड से जुड़े और NaMo App से जुड़े अपडेट्स शेयर किए जाते हैं. न्यूज एजेंसी रायटर्स को ट्विटर ने बताया कि नरेंद्र मोदी की वेबसाइट के अकाउंट के साथ जो हुआ है, हमें उसकी जानकारी है और हम उसे सुधारने में लगे हुए हैं. ट्विटर के प्रवक्ता के मुताबिक, इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं है कि इस अकाउंट के अलावा किसी और अकाउंट पर भी फर्क पड़ा है या नहीं।
खबरों की मानें तो बुधबार देर रात करीब 3 बजे @narendramodi_in अकाउंट से एक ट्विट किया गया था, जिसमें लिखा था, ‘ये अकाउंट जॉन विक ([email protected]) के द्वारा हैक कर लिया गया है, हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है’. इसके अलावा एक ट्वीट में क्रिप्टोकरेंसी के द्वारा नेशनल रिलीफ फंड में पैसा डालने को कहा गया,

लेकिन इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही इसे डिलीट कर दिया गया था और आधे घंटे के अंदर ट्विटर द्वारा अकाउंट को सही कर दिया गया था. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्सनल अकाउंट (@narendramodi) दुनिया के सबसे ज्यादा नेताओं में फॉलो किया जाने वाला में से एक है. इसी के साथ @PMOIndia पर प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ी जामकारियों को देश की जनता के लिए साझा किया जाता है. @narendramodi_in अकाउंट सिर्फ पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट और नमो ऐप से जुड़े अपडेट्स देता है, जिसके ढाई मिलियन फॉलवर्स हैं।

Updated : 5 Sept 2020 4:38 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top