Home > न्यूज़ > पीएम मोदी ने उत्तराखंड के चुनावी रैली में कहां, नियत सही तो नतीजे सही

पीएम मोदी ने उत्तराखंड के चुनावी रैली में कहां, नियत सही तो नतीजे सही

पीएम मोदी ने  उत्तराखंड के चुनावी रैली में कहां, नियत सही तो नतीजे सही
X

लोकसभा चुनाव का धुआधार प्रचार कर रहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में थे जहां उन्हों ने अपने सरकार के कार्यकाल में किए कामो को गिनाया व कई बडे वायदे किए। दरअसल, पीएम मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को संदोधित किया जहां उन्होंने कहां कि भीड़ को देखकर यह तय नहीं हो पा रहा कि यह प्रचार सभा या विजय रैली।

मैदान में बैठे लोगों को धूप लगने पर पीएम मोदी ने कहा कि भीड़ के लिए पंडाल छोटा पड़ गया है। जितने लोग अंदर बैठे हैं उससे ज्यादा लोग बाहर धूप में तप रहे हैं। हमारी व्यवस्था में कुछ कमी रही इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। आपको विश्वास दिलाता हूं कि धूप में तपने की आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इसे विकास कर करके लौटा दूंगा।

भाजपा शासनकाल में सबसे ज्यादा काम हुआ

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहां कि हमें उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना है, केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही। दस साल में जितना विकास हुआ आज तक नहीं हुआ। 12 लाख घरों को पानी कनेक्शन दिया। तीन लाख को स्वामित्व योजना का लाभ मिला। 35 लाख लोगों को बैंक खाते खोले गए। छोटे किसानों के खाते में किसान निधि दी। नियत सही होती है तो काम ऐसे ही होते हैं। नियत सही तो नतीजे भी सही। भाजपा ने प्रदेश के गरीबों को 85000 घर बनाकर दिए हैं। करीब 3 लाख लोगों को स्वामित्व योजना के तहत उनकी प्रॉपर्टी के कार्ड दिए गए हैं।

पीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मां भारती के टुकड़े किए। उत्तराखंड वीर संतान को जन्म देती है, कांग्रेस ने तमिलनाडु के पास समुंद्र में द्वीप भारत का हिस्सा श्रीलंका को दिया। कोई मछुआरे जाता है तो वो वाह जेल में है। लोगों से पूछा क्या कांग्रेस भारत की रक्षा कर सकती है, मोदी ने सैनिक परिवारों को वन रैंक वन पेंशन दी। नियत सही तो नतीजे सही।

Updated : 2 April 2024 11:36 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top