Home > न्यूज़ > पीएम मोदी सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का किया शिलान्यास

पीएम मोदी सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का किया शिलान्यास

पीएम मोदी सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का किया शिलान्यास
X

प्रधानमंत्री मोदी आज न असाम के मोरीगांव में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत' में 3 सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया। यह परीयोजना 1.25 लाख करोड़ रुपये की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएम ने युवाओ को संबोधीत किया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहां की, 'आज युवा देख रहे हैं कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए, ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी मजबूत उपस्थिति के लिए चौतरफा काम कर रहा है। इन प्रयासों से उनका भी आत्मविश्वास बढ़ेगा, और आत्मविश्वास से भरा युवा कहीं भी हो, वह अपने देश का भाग्य बदल देता है। 21वीं सदी टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है और इलेक्ट्रॉनिक चिप के बिना उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। मेड इन इंडिया चिप, डिजाइंड इन इंडिया चिप भारत को आत्मनिर्भरता की तरफ ले जाएगी।'

इन सेमीकंडक्टर फैसिलिटीज के जरिए उद्योग में हजारों युवाओं को रोजगार मीलेगा और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार आदि जैसे संबंधित क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देंगी।

Updated : 13 March 2024 7:16 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top