Home > न्यूज़ > तनिष्क पर लगा लव जिहाद का आरोप लोगों ने किया #BoycottTanishq

तनिष्क पर लगा लव जिहाद का आरोप लोगों ने किया #BoycottTanishq

तनिष्क पर लगा लव जिहाद का आरोप लोगों ने किया  #BoycottTanishq
X

मुंबई : त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में पॉपुलर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) ने अपना नया विज्ञापन निकाला है.जिसके बाद से सोशल मीडिया पर भी यह ऐड चर्चा का टॉपिक बन गया है और लोग इसके बारे में कई तरह की बात कर रहे हैं. तनिष्क देश में काफी पॉपुलर है. इसके ना सिर्फ गहने बल्कि ऐड भी काफी पसंद किए जाते हैं. हाल ही में तनिष्क ने अपना नया विज्ञापन निकाला है.

इस ऐड में एक हिंदू महिला जिसकी मुस्लिम परिवार में शादी हुई है, उसके बेबी शावर के फंक्शन को दिखाया गया है. हिंदू कल्चर को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम परिवार सभी रस्मों रिवाजों को हिंदू धर्म के हिसाब से करता है. हिंदू- मुस्लिम दो धर्मों के बारे में बात करता यह ऐड कई लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने वाला करार दिया.

तनिष्क के इस ऐड के बाद सोशल मीडिया के जरिए लोग जमकर तनिष्क को बुरा भला कह रहे है और सोशल मीडिया पर #BoycottTanishqट्रेंड कर रहा है।



Updated : 12 Oct 2020 4:43 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top