Home > न्यूज़ > "जलते है लोग उनसे कद्दू जैसी शक्ल लेकर" - ऋचा चड्डा (Richa Chadha )

"जलते है लोग उनसे कद्दू जैसी शक्ल लेकर" - ऋचा चड्डा (Richa Chadha )

जलते है लोग उनसे कद्दू जैसी शक्ल लेकर - ऋचा चड्डा  (Richa Chadha )
X

Richa Chadda got angry on trolling Aishwarya Rai Bachchan and said - "People are jealous of her because of her pumpkin like face"

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा किसी ना किसी वजह चर्चा में बनी ही रहती है | एक्ट्रेस ऋचा चड्डा हमेशा खुलकर और मुह तोड़ जवाब देना पंसद करती है | पिछले महीने ऐश्वर्या राय बच्चन को"पैरिस फेशन वीक" में आने के बाद काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा था और अभी हाल ही में जिस्ट से इंटरव्यू में बात करते समय ऋचा ने ऐश्वर्या राय बच्चन की जमकर तारिफ की |इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया , कि "पैरिस फेशन वीक" में ऐश्वर्या राय बच्चन को खूब ट्रोल किया गया | इस पर आपकी क्या राय है ? एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने इसके जवाब में कहा , कि"जलते है लोग उनसे कद्दू जैसी शक्ल लेकर | सबसे खुबसूरत महिला है वह पुरे हिंदुस्तान की , इतिहास की आज तक की और मुझे लगता है , उनमें बहोत अनुशासन है और काफी ग्रेसफुल है |वह कभी किसी के लिए बुरा और पीठ-पीछे नहीं बोलती | मुझे अच्छी लगती है |" इसके बाद जब उनसे पूछा गया , कि ट्रोल के साथ डील कैसे करते है ? तो इसके जवाब में ऋचा ने कहा , कि क्यों डील करना है भाई ? मेरी बात सुनो चिंटू चंडीगड़ में क्या सोच रहा है ? तुम्हे क्या फर्क पड़ेगा | चिंटू तुम्हारे आगे आ गया तुम उसे चपरासी भी नहीं रखोगे अपने घर में |क्या फर्क पड़ता है , तुम्हें चिंटू क्या सोचता है |

Updated : 5 Nov 2023 12:39 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top