Home > न्यूज़ > अनुराग कश्यप को गिरफ्तार नहीं किया तो थाने के बाहर करूंगी अनशन: पायल घोष

अनुराग कश्यप को गिरफ्तार नहीं किया तो थाने के बाहर करूंगी अनशन: पायल घोष

अनुराग कश्यप को गिरफ्तार नहीं किया तो थाने के बाहर करूंगी अनशन: पायल घोष
X

मुंबईः अभिनेत्री पायल घोष अपने वकील संग दोबारा वर्सोवा पुलिस थाने पहुंची जहां उन्होंने अनुराग कश्यप को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अनुराग कश्यप को गिरफ्तार ना किए जाने की दशा में अनशन पर बैठने की बात भी कही है.

पायल घोष ने सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया था कि उन्होंने शराब के नशे में उनके साथ जबरदस्ती की. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है .

पायल ने अपने ट्वीट में लिखा- 'मैंने एक अपराधी के ख‍िलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसे लेकर दूसरे लोग भी यही धारणा रखते हैं. लेकिन, अब मुझे ही लपेटे में लिया जा रहा है. मुझसे ही सवाल किए जा रहे हैं. वहीं आरोपी घर पर बैठकर आराम कर रहा है. क्या मुझे न्याय मिलेगा।

https://twitter.com/iampayalghosh/status/1309783875581739008

Updated : 27 Sept 2020 5:51 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top