अहमदाबाद। सीआर पाटिल को गुजरात बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। सीआर पाटिल यानी की चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल गुजरात के नवसारी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं। गुजरात में कुछ ही दिनों में विधानसभा की 8 सीटों पर उपचुनाव होना है, बीजेपी ने इससे पहले अपने प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया है। इन 8 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में सीआर पाटिल को अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करनी होगी। भावनगर (पश्चिम) से विधायक जितेंद्र सावजी वाघाणी जो कि राजनीतिक हलकों में जीतू वाघाणी नाम से प्रसिद्ध हैं गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष थे। सीआर पाटिल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोर टीम में शामिल रहे हैं। वे वाराणसी में प्रधानमंत्री के चुनाव की ये जिम्मेदारी भी उठा चुके हैं। सीआर पाटिल गैर पाटीदार नेता हैं, अभी हाल ही में कांग्रेस ने गुजरात के युवा चेहरे और पाटीदार आरक्षण के दौरान चर्चित हुए हार्दिक पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.सीआर पाटिल पहले ऐसे सांसद हैं जिन्हें उनके ऑफिस के शानदार प्रबंधन के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट दिया गया है।
गुजरात भाजपा के नए अध्यक्ष बने पाटिल
Team MaxMaharashtra Hindi | 20 July 2020 12:34 PM GMT
X
X
Updated : 20 July 2020 12:34 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire