Home > न्यूज़ > यात्रीगण कृपया ध्यान दें, गाइडलाइन जानना जरूरी है...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, गाइडलाइन जानना जरूरी है...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, गाइडलाइन जानना जरूरी है...
X

नयी दिल्ली। 21 सितंबर से कई छूट मिलने वाली है। 40 क्लोन ट्रेन भी चलेगी. कोरोना का आंकड़ा 50 लाख को पार कर गया है. पिछले 11 दिन में देश में कोरोना संक्रमण के 10 लाख मामले सामने आये हैं। रेल में सफर करने को लेकर यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की गयी है, ताकि सफर के दौरान कोविड के खतरे से बचा जा सके. इंडिया फाइट्‌स कोरोना के ट्‌विटर हैंडिल से कुछ गाइडलाइन जारी किया गया है जिसे पीआईबी ने रि ट्‌वीट किया है।
यह है गाइडलाइन
>स्टेशन में प्रवेश केवल कंफर्म टिकट पर ही मिलेगा
>यात्रीगण थर्मल स्कैनिंग में मदद के लिए गाड़ी के समय से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंच जायें
> यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग होगी और जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाये जायेंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति मिलेगी
>रेल के डिब्बों में प्रवेश और निकासी द्वार पर हैंड सेनेटाइजर दिया जायेगा
>यात्रा के दौरान फेस मास्क पहनना जरूरी है
>आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना जरूरी है
>ट्रेन में चादर, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराये जायेंगे, यात्रियों को सलाह दी गयी है कि वे अपना चादर-कंबल लेकर यात्रा करेंरास्ते में खाने के लिए अपना भोजन लाने की सलाह दी गयी है

>यात्रा के समय ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

Updated : 16 Sept 2020 9:09 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top