Home > न्यूज़ > शरद पवार से नहीं डरते पार्थ पवार ,फिर किया ट्वीट

शरद पवार से नहीं डरते पार्थ पवार ,फिर किया ट्वीट

शरद पवार से नहीं डरते पार्थ पवार ,फिर किया ट्वीट
X

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया है सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ पवार ने ट्वीट कर कहा ‘सत्यमेव जयते' ।

पार्थ पवार ने सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी जिस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख पार्थ पवार के दादा शरद पवार ने गत सप्ताह सार्वजनिक रूप से पार्थ पवार को फटकार लगाई थी और कहा था कि पार्थ की बातों को कौड़ीभर का भी महत्व नहीं देते है और पार्थ पवार अपरिपक्व है.जिसके बाद से पवार परिवार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

अजित पवार कुछ नहीं बोल रहे है और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले परिवार में लगातार सुलह कराते हुए नजर आ रही हैं। लेकिन जबसे शरद पवार ने पार्थ के खिलाफ बातें कही थी, तभी से पवार परिवार पर सभी की निगाहे टिकी थी लेकिन पार्थ के इस नए ट्वीट ने फिर हंगामा मचा दिया है इसके पहले पार्थ ने सुशांत सिंग राजपूत की आत्महत्या की जाँच को लेकर ट्वीट किया था और फिर उसके बाद राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर ट्वीट किया था।

दोनों ही ट्वीट दादा शरद पवार की पॉलिटिकल लाइन के खिलाफ थे, दादा शरद पवार द्वारा पार्थ को सरेआम अपरिपक्व कहने के बावजूद परिवार में मनमुटाव हुआ, लेकिन इसके बावजूद पार्थ ने फिर से सत्यमेव जयते का ट्वीट किया, इसका मतलब पार्थ भी अपने दादा शरद पवार की बातों को ज्यादा महत्व नहीं देते सीधे-सीधे उन्होंने संकेत दे दिया है।

Updated : 19 Aug 2020 10:33 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top