Home > न्यूज़ > परभणी लोकसभा सीट एनसीपी कोटे से महादेव जानकर होंगे महायुति के उम्मीदवार

परभणी लोकसभा सीट एनसीपी कोटे से महादेव जानकर होंगे महायुति के उम्मीदवार

परभणी लोकसभा सीट एनसीपी कोटे से महादेव जानकर होंगे महायुति के उम्मीदवार
X

महाराष्ट्र के परभणी लोकसभा सीट को लेकर एनसीपी अजीत पवार कि ओर से ऐलान किया गया महादेव जानकर होंगे उम्मीदवार , दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कहां महायुति गठबंधन कि ओर राष्ट्रीय समाज पार्टी के प्रमुख महादेव जानकर परभणी सीट से उम्मीदवार होंगे।

यह सीट महादेव जानकर को एनसीपी कोटे से दी गई है। एनसीपी ने महायुति से छह से सात सीटें मांगी हैं। रायगड़ से सुनील तटकरे मैदान में होंगे। जबकि, बारामती से सुनेत्रा पवार और शिरूर से शिवाजीराव अधराव पाटिल की उम्मीदवारी पक्की है। बाकी बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हुआ है।

सुनील तटकरे ने कहां कि यह निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अजितदादा पवार, राजेश विटेकर, बाबाजानी दुर्रानी, ​​प्रतापराव देशमुख व परभणी जिले के पदाधीकारीयों से लंबी चर्चा करने के बाद लिया गया है।

आप को बता दे की, महादेव जानकर ने 2014 के चुनाव में बारामती लोकसभा क्षेत्र से सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ा था। तब जानकर को 4,51,843 वोट मिले थे, जबकि सुप्रिया सुले को 5,21,652 वोट मिले थे। दिलचस्प बात यह है कि 2009 के लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले को 2014 की तुलना में 3.36 लाख वोट ज्यादा थे।

Updated : 30 March 2024 8:24 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top