पप्पू यादव इंडिया गठबंधन के खिलाफ लडेंगे निर्दलीय चुनाव
X
बिहार में पूर्णिया सीट को लेकर महागठबंधन में खीच तान लगातार जारी है, माना जा रहां था कि पप्पू यादव इस सीट से चुनाव लडेंगे लेकिन आरजेडी ने इस सीट पर पहले ही उम्मीदवार उतार दिए है जिसे लेकर पप्पू यादव खासा नाराज हुए और लगातार पूर्णिया सीट को लेकर अपनी दावेदारी करते रहें है।
वहीं आज पप्पू यादव पूर्णिया से नामांकन करेने निकले, नामांकन से पहले वह भावुक नजर आए और मीडिया के सामने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 14 दिनों में मुझे प्रताड़ित और परेशान जरूर किया गया है लेकिन मैंने देश का दिल जीत लिया है।
मिडीया से बात करते समय पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया के बारे में पिछले 14 दिनों से लोग पूछ रहे हैं। मैंने कहा लालू यादव से भी यही बात कहता हूं कि पूर्णिया ने मुझे कभी हारने नहीं दिया और मेरे साथ मजबूती से खड़ा रहा और अगर मैं यहां से चला गया तो यह मेरे लिए आत्मघाती होगा। मैं इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए काम करूंगा। मैं लालू यादव की दोनों बेटियों के संसदीय क्षेत्र में भी जाकर उनकी मदद करुंगा। वही, नामांकन फाइल करने से पहले पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी यादव से कहूंगा कि वे नफरत की राजनीति छोड़ें। मोहब्बत भी कर लेते अपने इंडिया गठबंधन से। राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता। मुझे हमेशा लालू यादव के आशीर्वाद की उम्मीद है। मेरा समर्पण यहां के लोगों के साथ है। मैं बिहार के लोगों से प्यार करता हूं। मैं लोगों की इज्जत भी करता हूं। वही पप्पू यादव ने नामांकन से पहले एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहें है।
माँ और माटी का आशीष
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 4, 2024
आज पूर्णिया का जन नामांकन
नफ़रत के ख़िलाफ़ संघर्ष
जनता की ज़िद से होगा अब न्याय pic.twitter.com/PWYEdoEG1U
आप को बते दे कि अभी हाल ही में पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था।
माँ और माटी का आशीष
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 4, 2024
आज पूर्णिया का जन नामांकन
नफ़रत के ख़िलाफ़ संघर्ष
जनता की ज़िद से होगा अब न्याय pic.twitter.com/PWYEdoEG1U
माँ और माटी का आशीष
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 4, 2024
आज पूर्णिया का जन नामांकन
नफ़रत के ख़िलाफ़ संघर्ष
जनता की ज़िद से होगा अब न्याय pic.twitter.com/PWYEdoEG1U