Home > न्यूज़ > कांग्रेस के हुए पप्पू यादव

कांग्रेस के हुए पप्पू यादव

कांग्रेस के हुए पप्पू यादव
X

बिहार की राजनीति में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नाम से मशहूर जन अधीकार पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज अपनी पार्टी को कांग्रेस पार्टी में वीलय कर लीया है। इस मोको पर कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पप्पू यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाई। दिल्ली में प्रेस कॅान्फेंस कर पप्पू यादव ने घोषणा की कि पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पप्पू यादव ने कहा, "मेरा पूरा परिवार कांग्रेस विचारधारा के साथ है। मैं राहुल गांधी के साथ हूं। वो दुनिया के सबसे बेहतरीन नेता हैं। वो दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह व्यक्ति के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। राहुल और प्रियंका गांधी का विश्वास मेरे लिए काफी है। मुझे पूरी कांग्रेस पार्टी ने सम्मान दिया है। राहुल गांधी ने 130 करोड़ लोगों का दिल जीता है।"

आप को बतादे की देर रात पप्पू यादव लालू यादव से मुलाकात कर चुके है जिसके बाद उन्होंने एक्स पर जानकारी साझा की थी, जिसमें उन्होने कहा था की आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी, माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाकात हुई। मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई। बिहार में इंडिया गठबंधन की मजबूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है.

Updated : 20 March 2024 12:10 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top