Home > न्यूज़ > 2023 World Cup : कागज-पेन, कॉइन सब बैन

2023 World Cup : कागज-पेन, कॉइन सब बैन

वर्ल्ड कप सेमिफायनल का बुखार तेज

2023 World Cup : कागज-पेन, कॉइन सब बैन
X

India vs New Zealand Semi Final 

भारत और न्यूझीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 15 नवंबर को यानि की आज मुंबई वानखेडे स्टेडियम (Mumbai Wankhede Stadium) में मैच खेला जाएगा | यह 2023 का पहला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा | जिसमें भारत और न्यूझीलैंड (India vs New Zealand) दोनों टीमें आमने - सामने होगी | आज २ बजे टॉस किया जाएगा और वही से काफी हद तक जीत या हार तय हो जाएगी | क्योंकि इस स्टेडियम में इस 2023 वर्ल्ड कप (2023 World Cup) में 4 में से 3 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने ही बाजी मारी है | मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप (World Cup) के अब तक 4 मैच हो चुके है | आपको बता दे कि इसी वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने 28 साल बाद 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था | 2019 में वनडे वर्ल्ड कप में पहला सेमीफाइनल मैच इन्ही दोनों टीमों के बीच खेला गया था, उस समय न्यूझीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल में जगह बना ली थी | वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ये दोनों टीमें लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में फिर भीड़ रही है |

भारतीय खिलाड़ी : रोहित शर्मा ( कैपटेन ), विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, के.एल राहुल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, रविंद्र जड़ेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह |

न्यूझीलैंड खिलाड़ी : केन विलियम्सन ( कैपटेन ), डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टीम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन ये खिलाड़ी वन डे वल्ड कप मै खेलेंगे |

यह सब खिलाड़ी आज वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (World Cup Semi Final ) में खेलेगे |

Updated : 15 Nov 2023 12:08 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top