Home > न्यूज़ > नेपाल की राह पर पाकिस्तान, इन हिस्सों को बताया है अपना

नेपाल की राह पर पाकिस्तान, इन हिस्सों को बताया है अपना

नेपाल की राह पर पाकिस्तान, इन हिस्सों को बताया है अपना
X

इस्लामाबाद। नेपाल की राह पर पाक भी चल रहा है. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने विवादित नक्शे को मंजूरी दी है. नक्शे में पाकिस्तान ने कश्मीर को अपना बताया है. पहले पाकिस्तान सिर्फ पीओके को अपना हिस्सा बताता था, लेकिन अब नए नक्शे में कश्मीर को शामिल किया गया है.

पाकिस्तान ने नए नक्शे से लद्दाख, सियाचिन समेत गुजरात के जूनागढ़ तक पर दावा ठोका है.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे पाकिस्तान के इतिहास में सबसे ऐतिहासिक दिन करार दिया. विवादित नक्शे को मंजूरी इमरान खान की कैबिनेट में मिली.

इमरान खान ने नया पॉलिटिकल मैप जारी किया. नक्शे में कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है.पाकिस्तान से पहले नेपाल ने भी ऐसा ही कारनामा किया है. उसने भी विवादित नक्शे को मंजूरी दी, जिसमें भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को शामिल किया गया. नेपाल ने विवादित नक्शा 20 मई को जारी किया था, जिसे वहां की संसद ने मंजूरी भी दे दी है।

Updated : 4 Aug 2020 3:04 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top