Home > न्यूज़ > इस मुद्दे पर 2024 का लोकसभा चुनाव लडेगा विपक्ष

इस मुद्दे पर 2024 का लोकसभा चुनाव लडेगा विपक्ष

इस मुद्दे पर 2024 का लोकसभा चुनाव लडेगा विपक्ष
X

देश में तोकसभा चुनाव की बीगुल बज चुकी है, सभी राजनितिक दल चुनाव की तैयारीयों में जुट चूके है। 2014 और 2019 में भाजपा को जीत दिलाने वाले प्रधानमंत्री मोदी एक बार फीर 2024 में जीत को रीपिट करने के लिए जद्दो जहद कर रहें, पीएम मोदी के जीत को रोकने के लीए इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलो ने मुंबई में राहुल गांधी के भारत जोडो न्याय यात्रा के समापन अवसर पर दादर के शिवाजी पार्क में विशाल रैली कर एनडीए को बडा संदेश देने की कोशीस कि, इस रैली के जरीए इंडीया गठबंधन ने ट्रीपल-ई को बडा मुद्दा बना सकता है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा, ‘राजा की आत्मा ईवीएम, ईडी, सीबीआई, जैसे संस्थाओं में है’. राहुल ने कहा कि ईवीएम के बिना पीएम मोदी चुनाव नहीं जीत सकते हैं. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन से हमने कहा कि एक काम कीजिए- विपक्षी पार्टी को ईवीएम मशीनें दिखा दीजिए, खोलकर हमें दिखा दीजिए. ये मशीनें कैसे चलती हैं, लेकिन नहीं दिखाई. फिर हमने कहा कि इसमें से कागज निकलता है, वोट मशीन में नहीं है, वोट कागज में है. राहुल ने कहा कि ईवीएम में कोई दिक्कत नहीं है तो वीवीपैट की पर्ची से चुनाव आयोग गिनती क्यों नहीं कराता. उन्होंने पूछा कि आख़िर इसमें क्या दिक्कत है.

वहीं, राहुल के सुर में सुर मिलाते हुए नेशनल कॉफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला से लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने भी ईवीएम को लेकर सरकार पर हमला बोला. फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि ये लोग मशीन चोर हैं. अगर ईवीएम से दस फीसदी वोट बढ़ेंगे तो आपको 20 फीसदी ज्यादा वोट लेकर आना होगा. साथ ही सभी विपक्षी नेताओं ने कहा कि अगर उनकी सरकार आती है तो ईवीएम को खत्म कर देंगे. इस मोके पर कई नेताओ ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला।

विपक्ष के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव करो या मरो के लिए है, क्योंकि लगातार कई लोकसभा चुनाव में मीली हार से विपक्ष देश में काफी कमजोर हुआ है।

Updated : 18 March 2024 9:05 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top