Home > न्यूज़ > अनंत कुमार हेगड़े के संविधान बजलने वाले बयान पर विपक्ष हुआ आक्रामक

अनंत कुमार हेगड़े के संविधान बजलने वाले बयान पर विपक्ष हुआ आक्रामक

अनंत कुमार हेगड़े के संविधान बजलने वाले बयान पर विपक्ष हुआ आक्रामक
X

भाजपा नेता और लोकसभा सदस्य अनंत कुमार हेगड़े के संविधान बदलने वाले बयान को विपक्ष ने बडा मुद्दा बना लिया है, हेगड़े ने कहा था कि बीजेपी को संविधान में संशोधन करने के लिए और ‘‘कांग्रेस द्वारा इसमें जोड़ी गईं अनावश्यक चीजों को हटाने के लिए’’ संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होगी. उन्होंने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को इसके लिए 20 से अधिक राज्यों में सत्ता में आना और लोकसभा में 400 सीटें चाहिए .

हेगडे के बयान को लेकर बीजेपी पर विपक्ष टूट पडा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी सांसद का बयान कि उन्हें 400 सीट संविधान बदलने के लिए चाहिए, नरेंद्र मोदी और उनके संघ परिवार के छिपे हुए मंसूबों का सार्वजनिक ऐलान है. नरेंद्र मोदी और बीजेपी का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना है. उन्हें न्याय, बराबरी, नागरिक अधिकार और लोकतंत्र से नफरत है. समाज को बांटना, मीडिया को गुलाम बनाना, अभिव्यक्ति की आजादी पर पहरा और स्वतंत्र संस्थाओं को पंगु बनाकर विपक्ष को मिटाने की साजिश से वो भारत के महान लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते हैं.’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘हम आजादी के नायकों के सपनों के साथ ये षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे और अंतिम सांस तक संविधान से मिले लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे. संविधान का हर सिपाही, विशेष रूप से दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक जागें, अपनी आवाज उठाएं, INDIA आपके साथ है.’

वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अनंत कुमार हेगडे के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- भारत में 2024 का चुनाव बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का संविधान बचाने और देश में लोकतंत्र बचाने का आखिरी चुनाव है.अगर मोदी सरकार 2024 में दोबारा सत्ता में आई तो ये इस देश को बेचने का काम करेंगे ओर संविधान को बदलने का काम करेंगे .

वेसे विपक्ष भाजपा पर पहले से ही संविधान को खत्म करने का आरोप लगाता रहां और इस बीच बीजेपी सांसद के बयान को लाकर लोकसभा चुनाव में भुनाने कि कोशिस करेगा।

Updated : 12 March 2024 7:42 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top