Home > न्यूज़ > Business>प्याज के भाव सुन निकलेंगे आंसू, 100 रुपये किलो पहुंच सकती है कीमत!

Business>प्याज के भाव सुन निकलेंगे आंसू, 100 रुपये किलो पहुंच सकती है कीमत!

Business>प्याज के भाव सुन निकलेंगे आंसू, 100 रुपये किलो पहुंच सकती है कीमत!
X

मुंबई। देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी नासिक के लासलगांव में अगस्त के मध्य में जहां प्याज की थोक कीमत 900 रुपये प्रति क्विंटल थी, जो अब तीन गुना बढ़कर 2700 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गयी है. लासलगांव की थोक मंडी में प्याज की बढ़ी कीमतों का असर देश के खुदरा सब्जी मंडियों में भी देखने को मिल रहा है. खुदरा सब्जी मंडियों में प्याज की कीमत 45 रुपये से लेकर 60 रुपये तक पहुंच गयी है. आने वाले समय में यह 100 रुपये किलो तक पहुंच सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया जा रहा है कि बारिश के कारण स्टॉक की गयी फसल के खराब होने की से प्याज की थोक कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. मीडिया की खबरों के अनुसार, भारी बारिश के कारण रबी सीजन की करीब 40 फीसदी प्याज खराब हो गयी है, जिससे कीमतों में तेजी बनी हुई है. हालांकि, कारोबारियों का यह भी कहना है कि आम तौर पर बारिश के मौसम में रबी सीजन के प्याज का करीब 20 फीसदी स्टॉक खराब होता है, लेकिन महाराष्ट्र में लगातार भारी बारिश होने की वजह से नासिक के आसपास के इलाके में स्टॉक खराब हुआ है.

इस कारण लालसगांव की थोक मंडी में तीन हफ्ते में प्याज की कीमतों में तीन गुणा तक बढ़ोतरी हो गयी है. प्याज कारोबारियों का कहना है कि मानसून के दौरान हुई भारी बारिश का ही नतीजा है कि पिछले कुछ हफ्तों में देश के प्रमुख उत्पादक क्षेत्र समेत थोक और खुदरा मंडियों में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोलकाता और मुंबई की खुदरा सब्जी बाजार में प्याज की कीमत 50 रुपये किलो तक पहुंच गयी है, तो दिल्ली की खुदरा सब्जी मंडियों में यह 60 रुपये किलो हो गयी.

Updated : 11 Sep 2020 12:22 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top