Home > न्यूज़ > संगमनेर में ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत, पुणे-नासिक हाईवे पर हुआ हादसा

संगमनेर में ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत, पुणे-नासिक हाईवे पर हुआ हादसा

मृतक युवक अपने रिश्तेदार के यहां आया था ट्रैक्टर से हुई मौत




अहमदनगर: संगमनेर तालुका के पठार पर कर्जुले पठार पर पुणे-नाशिक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक ट्रैक्टर पलटी हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम योगेश विलास बर्डे 22, पता चला है। जो नायगांव थेऊर, पुणे का रहने वाला है और कर्जुले पठार में अपने रिश्तेदारों के पास आया था। शुक्रवार की सुबह वो वरुडी से ट्रैक्टर लेकर नासिक की ओर आ रहा था, इसके बाद ट्रैक्टर गांव के पास पहुंचकर सीधे पलट गया।




ट्रैक्टर की चपेट में आने से योगेश बर्डे की मौके पर ही मौत हो गई। रवींद्र भोर, कर्जुले पठार के सरपंच, उप सरपंच तुकाराम आगलावे, एड. सुभाष गोडसे, सुखदेव बोम्बले, सचिन पडवळ और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और संगमनेर को एम्बुलेंस से बाहर निकाला। इस बीच, घटना की सूचना मिलने पर सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन सूर्यवंशी, मनेश शिंदे, योगीराज सोनवणे, उमेश गवणे, नंदू बर्दे और अरविंद गिरी मौके पर पहुंचे। जेसीबी बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को सड़क के किनारे ले जाया गया। पुलिस ने एडीआर के तहत घटना दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

Updated : 18 Jun 2022 11:28 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top