गीला सूखा घोषित करें, बाढ़ पीड़ितों को तत्काल मदद दें... ईडी जिनके घर में हैं बीजेपी के दर पे... आले रे आले गद्दार आले...
X
मुंबई: बाढ़ प्रभावित सूखाग्रस्त जिलों को घोषित करें.. घोषित करें ... बाढ़ पीड़ितों को तत्काल मदद ... 50 खोखे, एकदम ओके, बिल्कुल ठीक ... ईडी जिसके घर में वो भाजपा के दर पे... ईडी सरकार को हाय हाय ... आले रे आले गद्दार आले .. ऐसे में आज एक बार फिर महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने घोषणा करते हुए विधान भवन की सीढ़ियों पर सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ईडी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विधानसभा भवन की सीढ़ियों पर आज विपक्ष के नेता अजित पवार और अंबादास दानवे ने महाविकास अघाड़ी के विधायकों का नेतृत्व किया।
आज सत्र का चौथा दिन है और महाविकास अघाड़ी के सभी विधायकों ने ईडी सरकार का विरोध किया है और सरकार को किनारे रखने का काम किया है।आज विपक्ष के विधायक हाथ में 50-50 बिस्किट लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहें थे। आज नया नारा , 50-50..चलो गुवाहाटी..चलो गुवाहाटी अजित पवार और आदित्य ठाकरे भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। आदित्य ठाकरे आदित्य ने कहा गद्दारों को गद्दार ही कहेंगे, अगर भाई रहते तो भाई कहते जब साथ में रहते तो एक अलग रिश्ता था लेकिन अब अलग है तो गद्दार ही उनको कहेंगे।
शिवसेना नेता और विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे का बड़ा बयान। एकनाथ शिंदे की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी,जल्द ही महाराष्ट्र की सरकार गिरेगी और इसकी शुरुआत हो चुकी है,इनके बीच में नाराजगी उठने लगी है,आपसी रंजिश एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी में साफ दिखाई देने लगी है। हाली में महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले ने कहा था कि अगला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होगे। इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है।
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का सरकार पर हमला, ये सरकार पूरी तरह नाकाम सरकार है, महाराष्ट्र में बारिश के चलते किसानों का काफी नुकसान हुआ है। लेकिन सरकार कुछ नही कर रही है,बड़े पैमाने में किसान आत्महत्या कर रहे है लेकिन सरकार चुप है। राज्य की सरकार अपनी ही मस्ती और अपनी ही राज में चल रही है। हाल ही में रायगढ़ में एक संदिग्ध बोट मिला था,AK 47 मिला था और सरकार कहती है की नाव गलती से आया,अब ऐसा लग रहा है की महाराष्ट्र सुरक्षित नही है, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है इन सब मुद्दे पर चर्चा होगी।