Home > न्यूज़ > राजस्थान की जंग में उमर ने भी मारी उड़ी, कहा बघेल को नोटिस भेजूंगा

राजस्थान की जंग में उमर ने भी मारी उड़ी, कहा बघेल को नोटिस भेजूंगा

राजस्थान की जंग में उमर ने भी मारी उड़ी, कहा बघेल को नोटिस भेजूंगा
X

श्रीनगर। राजस्थान के सियासी जंग में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की एंट्री हो गई है. उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि इस मामले में उनपर और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला को बेवजह घसीटा जा रहा है। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि वे ऐसे झूठे और घटिया आरोप सुनकर तंग हो गए कि राजस्थान में सचिन पायलट जो कुछ भी कर रहे हैं उसका किसी तरह से फारूक अब्दुल्ला या उनकी रिहाई से लेना देना है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को फटकार लगाई और कहा है कि अब बहुत हो गया है और उनके वकील जल्द ही भूपेश बघेल को नोटिस भेजेंगे। भूपेश बघेल ने कहा था कि वे राजस्थान के घटनाक्रम का बारीकी से अध्ययन नहीं कर रहे हैं लेकिन ये हैरानी की बात है कि उमर अब्दुल्ला को रिहा क्यो किया गया? भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें और महबूबा मुफ्ती एक ही धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया था. जबकि महबूबा मुफ्ती अभी भी जेल में हैं, उमर अब्दुल्ला बाहर आ गए हैं, क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि उमर अबदुल्ला और सचिन पायलट के बीच रिश्तेदारी है.पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का विवाह उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला से हुआ है।

Updated : 20 July 2020 1:10 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top