ओबीसी आरक्षण : भाजपा कार्यकर्ताओं का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रतिमा जलाने का प्रयास
Xcourtesy social media
सोलापुर : ओबीसी के राजनैतिक आरक्षण में महाविकास आघाड़ी सरकार की लापरवाही के विरोध में भाजपा ने शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के खिलाफ सोलापुर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दिया.
जिलाध्यक्ष श्रीकांत देशमुख द्वारा अपने भाषण में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और कांग्रेस नेताओं की प्रतिमाओं को जलाने का सुझाव दिए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने फौरन छिपायें हुई प्रतिमाओं को सामने लाकर जलाने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने प्रतिमाओं को जलाने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. इस बार कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
इस आंदोलन में विधायक विजयकुमार देशमुख, मेयर श्रीकांचना यन्नम, नगर अध्यक्ष विक्रम देशमुख, जिलाध्यक्ष श्रीकांत देशमुख, सदन के नेता शिवानंद पाटिल, जेडडीपी सदस्य अरुण तोडकर, आनंद तनवड़े, बिज्जू प्रधाने, अमर पुदाले, शंकर वाघमारे, के के पाटिल, शशिकांत चव्हाण, प्रणव परिचारक शामिल थे. साथ ही नगर जिले के बड़ी संख्या में पदाधिकारी भी उपस्थित थे.