महाराष्ट्र में CORONA संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार, 23 हजार से अधिक पुलिसकर्मी चपेट में
X
मुंबई. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 16 हजार 476 नए मामले सामने आए हैं, यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,00,922 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 394 की मौत हो गई जिसके बाद Covid-19 से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 37,056 हो गया है. महाराष्ट्र में बीते एक दिन में 16,104 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद महाराष्ट्र में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 11,04,426 हो गई है.
राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2,59,006 हो गई है. राज्य में फिलहाल रिकवरी रेट 78.84 प्रतिशत हो गई है. राज्य में फिलहाल मृत्यु दर 2.65 प्रतिशत हो गई है. राज्य में अब तक 68,75,451 लोगों की जांच हुई है.महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की शुरुआत से लेकर अब तक पुलिस विभाग के कम से कम 23,548 कर्मियों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई और इस महामारी से 247 कर्मियों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य पुलिस बल के दस प्रतिशत से अधिक कर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
महाराष्ट्र पुलिस, देश के सबसे बड़े पुलिस बलों में से एक है और इसमें दो लाख कर्मी काम करते हैं.अधिकारी ने कहा कि संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले 247 कर्मियों में से 25 अधिकारी थे और अन्य कांस्टेबल थे. राज्य में मुंबई पुलिस सर्वाधिक प्रभावित रही जिसके 84 कर्मियों की कोविड-19 से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इनमें से दस अधिकारी थे. अधिकारी ने कहा कि अब तक 20,345 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 2956 कर्मियों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है.