Home > न्यूज़ > महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 10 हजार पार

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 10 हजार पार

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 10 हजार पार
X

मुंबई। कोविड-19 संक्रमण से जुड़ा एक और दुर्भाग्यपूर्ण आंकड़ा तब रिकॉर्ड में दर्ज हो गया जब महाराष्ट्र के कोविड-19 से संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि इनमें से 107 पुलिस कर्मियों की कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत हो गई.

उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में जिन पुलिसकर्मियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है, उनमें 1,035 अधिकारी भी शामिल हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने बुधवार को 19 लाख का आंकड़ा पार कर लिया. पिछले एक लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सिर्फ दो दिनों में सामने आए. पिछले 24 घंटों में 52,509 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. जबकि अब तक कोरोना वायरस से 12,82,215 लोग रिकवर हो चुके हैं.

वहीं संक्रमण से 39,795 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.वहीं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को कोविड-19 संक्रमित पाये गये थे. उन्होंने बताया था कि उन्होंने लक्षण विकसित होने के बाद अपना टेस्ट कराया था. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वे खुद को क्वारंटाइन कर लें.यह भी बता दें कि भारत में जो नये कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें तेलंगाना और त्रिपुरा में वायरस संक्रमण के मामलों में बहुत तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है.

Updated : 5 Aug 2020 11:47 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top