राजनीति से लेना देना नहीं, उम्मीद है मुझे न्याय मिलेगा, राज्यपाल से मिलीं कंगना
X
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से शुरू हुआ कंगना रनौत और शिवसेना के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक्ट्रेस कंगना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।
राजभवन में कंगना ने राज्यपाल से मिलकर पिछले कुछ दिनों में मुंबई में उनको लेकर घटे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। पिछले दिनों, कंगना के लगातार बयान देने के बाद बीएमसी ने एक्ट्रेस के मुंबई के पाली हिल स्थित दफ्तर के एक हिस्से को तोड़ दिया था। बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए न सिर्फ कंगना के दफ्तर के बाहर तोड़फोड़ की थी, बल्कि भीतर भी कई चीजों को तोड़ा था।
इसके बाद, कंगना और शिवसेना के बीच चली आ रही तनातनी और अधिक बढ़ गई थी। महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद कंगना रनौत ने कहा, 'मेरे साथ जो अन्याय हुआ, उसपर बात की। वो हमारे गार्जियन हैं। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा। मैं राजनेता नहीं हूं और राजनीति से कोई लेनादेना नहीं है। आज अचानक से मेरे साथ अभद्र व्यवहार हुआ है। राज्यपाल ने मुझसे बेटी की तरह मुलाकात की।
https://youtu.be/q-6U9JgSTWA