Home > न्यूज़ > Mumbai-Delhi नहीं, इस शहर का कोरोना से बुरा हाल

Mumbai-Delhi नहीं, इस शहर का कोरोना से बुरा हाल

Mumbai-Delhi नहीं, इस शहर का कोरोना से बुरा हाल
X

मुंबई। कोरोना के आंकड़े 37 लाख के करीब हो गए हैं. 65 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र का हाल सबसे ज्यादा बेहाल है. पुणे शहर ने कोरोना केस के मामले में देश के सभी शहरों को पीछे छोड़ दिया है.

पुणे में 31 अगस्त तक कोरोना के कुल 175,105 मामले हो चुके थे, जबकि दिल्ली में सोमवार तक 1,74,748 मामले थे. कोरोना के एक्टिव केस के मामले में भी पुणे की स्थिति सबसे खराब है. यहां अब भी कोरोना के 52172 सक्रिय मामले हैं, जबकि मुंबई में केवल 20 हजार जबकि दिल्ली में केवल 15 हजार लोग कोविड पॉजिटिव हैं.

सोमवार तक के आंकड़ों के मुताबिक, पुणे में अब तक 4069 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1,18,324 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. पुणे में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. पुणे शहर कोरोना के चक्रव्यूह में फंस गया है. पिछले 10 दिनों के आंकड़ों को देखा जाए तो पता चलता है कि कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि पुणे ही वह शहर है जहां महाराष्ट्र का पहले कोरोना केस 9 मार्च को दर्ज हुआ था. हालांकि पहली मौत 17 मार्च को मुंबई में हुई थी.

मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1931 मामले पुणे में ही आए हैं. वहीं अगर पूरे राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 852 नए मामले सामने आए. 11 हजार 158 रिकवर हुए और 184 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र अब 1 लाख 94 हजार 56 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है. अब तक 5 लाख 73 हजार 559 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24 हजार 583 लोगों की जान जा चुकी है।

Updated : 1 Sep 2020 11:05 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top