Home > न्यूज़ > बीजेपी में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं. - बीजेपी विधायक मंदा म्हात्रे

बीजेपी में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं. - बीजेपी विधायक मंदा म्हात्रे

मंदा म्हात्रे ने महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर के सामने भाजपा में महिलाओं का सम्मान नहीं हो रहा इस पर अफसोस जताया.

बीजेपी में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं. - बीजेपी विधायक मंदा म्हात्रे
X

courtesy social media

मंदा म्हात्रे ने महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर के सामने भाजपा में महिलाओं का सम्मान नहीं हो रहा इस पर अफसोस जताया. में दो बार विधानसभा के लिए चुनकर गई हूं, पर अब मुझे उसी पार्टी द्वारा बाहर धकेला जा रहा है. महिलाओं को हर क्षेत्र में कड़ा संघर्ष करना पड़ता है.

मंदा म्हात्रे ने महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर के सामने भाजपा में महिलाओं का सम्मान नहीं हो रहा इस पर अफसोस जताया. उन्होंने यह भी कहा कि जब मैं पहली बार चुना गया था तो मोदी की लहर थी.

लेकिन अब मैं दूसरी बार चुनकर गई हूं. अब तो मोदी लहर नहीं है,ना? चुनकर गई वो मेरा काम था. हालांकि विधायक मंदा म्हात्रे ने यह भी कहा है कि महिलाओं द्वारा किए गए काम को छिपाने और उसे मीडिया में नहीं आने देने की प्रवृत्ति होती है.

महिलाओं की सफलता के बाद उनकी ही पार्टी के नेता महिलाओं के पंख काट देती है. लेकिन मैं किसी से नहीं डरती और मुझे किसी से डरने की जरूरत भी नहीं, मैं हमेशा साफ-साफ बोलता हूं. भविष्य में टिकट मिले या न मिले, मैं लड़ती रहूंगी. मंदा म्हात्रे ने मंत्री यशोमती ठाकुर से कहा कि उनका समर्थन करने के लिए अन्य भी दल है.

Updated : 4 Sep 2021 11:35 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top