Home > न्यूज़ > No mask, no entry! BMC हुई सख्त, तो मुंबई में नहीं कर सकेंगे बस-टैक्सी में यात्रा

No mask, no entry! BMC हुई सख्त, तो मुंबई में नहीं कर सकेंगे बस-टैक्सी में यात्रा

No mask, no entry! BMC हुई सख्त, तो मुंबई में नहीं कर सकेंगे बस-टैक्सी में यात्रा
X

मुंबई. मास्क नहीं तो एंट्री नहीं (BMC) कड़ाई के साथ इस नियम का पालन कराने की तैयारी कर रही है. मुंबई में सभी टैक्सी और बसों में यात्रा करने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इतना ही नहीं दुकानों और शॉपिंग मॉल (Shops and Shopping Malls) में प्रवेश के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसी ने मास्क नहीं लगा रखा है तो न ही उसे सार्वजनिक बसों और टैक्सियों में यात्रा की अनुमति होगी और न ही उसे दुकानों और मॉल में प्रवेश दिया जायेगा. यह फैसला Mumbai में कोविड-19 प्रसार की बुरी हालत को देखकर किया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में भी सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी मुंबई रही है.

ऐसे में महाराष्ट्र में पहले ही सार्वजनिक स्थानों (Public Places) पर मास्क पहनने का नियम कड़ाई से लागू किया गया है. इसके उल्लंघन पर प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है और किसी को भी नहीं बख्शा जा रहा है. हाल ही में महाराष्ट्र के प्रमुख राजनीतिक दल मनसे के प्रमुख राज ठाकरे पर मास्क न पहनने के अपराध में जुर्माना लगाया गया था. ऐसा तब हुआ था, जब वे अपने परिवार के कुछ सदस्यों तथा मित्रों के साथ नौका पर सवार हुये थे।

Updated : 29 Sept 2020 7:47 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top