Home > न्यूज़ > न मौत के आंकड़े, न बेरोजगारी व घाटे के, इस तरह BJP को लपेटा Mahua Moitra ने...

न मौत के आंकड़े, न बेरोजगारी व घाटे के, इस तरह BJP को लपेटा Mahua Moitra ने...

न मौत के आंकड़े, न बेरोजगारी व घाटे के, इस तरह BJP को लपेटा Mahua Moitra ने...
X

नई दिल्ली। Trinamool Congress सांसद Mahua Moitra ने संसद के मानसून सत्र में प्रश्न काल नहीं होने पर तंज कसा है. टीएमसी सांसद ने कहा कि जब 14 सितंबर को सरकार सदन में लिखित जवाब दे रही थी तब उसमें न तो प्रवासियों की मौत का आंकड़ा था, न उनके मुआवजे का कोई आंकड़ा.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से की गई तालाबंदी के बाद कितने लोगों की नौकरियां गईं, इसका भी आंकड़ा सरकार के पास नहीं है. केंद्र सरकार के पास तो 20 लाख करोड़ के पैकेज का भी आंकड़ा नहीं है. ऐसे में समझा जा सकता है कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के लिए प्रश्नकाल की कोई आवश्यकता क्यों नहीं है? टीएमसी सांसद ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया लिखते हुए कहा है,

"कल लोकसभा में दिए गए लिखित जवाब में न तो प्रवासियों की मौत का आंकड़ा है, न उन्हें दिए गए मुआवजे का आंकड़ा है. असंगठित क्षेत्र पर कोरोना की कितनी मार पड़ी है, इसका भी आंकड़ा नहीं है, यहां तक कि कोरोना की वजह से राज्यवार और सेक्टरवार कितनी नौकरियां गईं, इसका भी आंकड़ा सरकार के पास नहीं है." उन्होंने लिखा, "कोरोना और लॉकडाउन में मोदी सरकार द्वारा दिए गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के खर्च का भी आंकड़ा सरकार के पास नहीं है. ऐसे में अंदाजा लगाना सहज है कि क्यों बीजेपी ने संसद में प्रश्नकाल नहीं होने दिया?"

Updated : 15 Sep 2020 10:36 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top