Home > न्यूज़ > सुशांत केस में अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है सीबीआई

सुशांत केस में अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है सीबीआई

सुशांत केस में अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है सीबीआई
X

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है। यह जानकारी एजेंसी ने सोमवार को दी।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो पेशेवर जांच कर रहा है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है और अभी तक किसी भी पहलू से इंकार नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। अभिनेता के पिता केके सिंह की तरफ से पटना में राजपूत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराए जाने के बाद सीबीआई ने बिहार पुलिस से जांच अपने हाथों में ले ली थी।

Updated : 28 Sept 2020 7:31 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top