Home > न्यूज़ > का हो नीतीश-सुशील,इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या..?

का हो नीतीश-सुशील,इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या..?

का हो नीतीश-सुशील,इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या..?
X

पटना। स्वच्छता सर्वे-2020 में पटना समेत बिहार के 7 शहरों को सबसे गंदा शहर घोषित किए जाने पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसा है।

लालू यादव ने शुक्रवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने ही चिर-परिचित अंदाज में ट्वीट कर कहा, 'का हो नीतीश-सुशील? इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या? शर्म तो नहीं आ रही होगी इस कथित सुशासनी और विज्ञापनी सरकार के लोगों को?' लालू के छोटे पुत्र और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि देश में पटना को गंदगी में नंबर-1 स्थान मिलने पर 15 वर्षों के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि बधाई। चलिए 15 वर्षों में कहीं तो नंबर-1 स्थान प्राप्त किया।

Updated : 21 Aug 2020 5:38 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top