Home > न्यूज़ > स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

Swami Prasad Maurya resigns from primary membership of SP

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विवादीत नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद विधान परिषद सदस्य के पद से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद ने विधान परिषद के सभापित को पत्र में लिखा कि मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा, उत्तर प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य, विधान परिषद उत्तर प्रदेश निर्वाचित हुआ हूं। चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है इसलिए नैतिकता के आधार पर विधान परिषद उत्तर प्रदेश की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं।

बताया जा रहा कि, सपा से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य चल रहे थे। जिसके बाद मंगलवार को समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही विधान परिषद सदस्य के पद से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे गए पत्र में कहा कि 13 फरवरी को भेजे गए पत्र पर वार्ता के लिए पहल न करने पर इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के बारे में कहा कि वह सेकुलर नहीं हैं वह पार्टी कार्यालय में पूजा करवा रहे हैं। आगे कहां कि, अब वह खुद की पार्टी का एलान करेंगे जो समाज के दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों का प्रतीनिधीत्व करेगी।

Updated : 20 Feb 2024 11:38 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top