राहुल गांधी कि न्याय यात्रा पहुची काशी
Rahul Gandhi's justice march reaches Kashi
X
राहुल गांधी के द्वारा निकाली जा भारत जोडो न्याय यात्रा आज काशी पहुंची पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में पहुचे राहुल गांधी ने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई . राहुल की यात्रा में भारी संख्या में लोग सामिल हुए। इस दौरान राहुल की यात्रा काशी की उन गलियों तक भी पहुची जहां कभी गांधी परिवार का कोई सदस्य नहीं गया.
उधर, अमेठी, रायबरेली व लखनऊ के मार्ग पर यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. यात्रा कानपुर में 21 फरवरी को रुकेगी. इसके बाद 24 फरवरी को यात्रा मुरादाबाद से फिर शुरू होगी और अमरोहा, संभल, अलीगढ़, हाथरस, आगरा होकर राजस्थान जाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राहुल गांधी की इस यात्रा का असर पूरे देश में होगा. यात्रा में लोग अपने आप जुड़ रहे हैं. इस यात्रा को शुरू हुए 35 दिन हो चुके हैं.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने वाराणसी में एक जगह रुककर लोगों से बात की. इस बारे में कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बने इस ‘सर्व सेवा संघ’ को दमन और तानाशाही के मद में अंधी हो चुकी बीजेपी सरकार के नफरती बुल्डोजर ने यहां भी रौंदा, दुर्लभ तस्वीरों और किताबों को बाहर फेंका गया.
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहुचे राहुल गांधी ने लोगो से बात करते हुए बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाया।






