Home > न्यूज़ > कई दोर के बातचीत के बाद भी नहीं निकला किसानो का समाधान

कई दोर के बातचीत के बाद भी नहीं निकला किसानो का समाधान

Even after several rounds of talks, no solution was found for the farmers.

कई दोर के बातचीत के बाद भी नहीं निकला किसानो का समाधान
X

आज देश भर में किसानो ने भारत बंद का आवाहन किया है, किसानो कि सरकार से कुछ मांगे है, जिसको लेकर वह पीछले चार दिनो से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए है, अपनी एमएसपी की गारंटी के साथ 11 अन्‍य मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. उसी कड़ी में आज किसान संगठन की ओर से भारत बंद (ग्रामीण) का आवाह्न किया गया है. यह बंदी सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक इसका असर देश के तमाम‍ हिस्‍सों में देखने को मिलेगा.

वहीं किसानो के आंदोलन को समाप्‍त करने के लिए सरकार के साथ खई दोर की बातचीत हो चुकी है. गुरुवार को देर रात 1:30 बजे तक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा व नित्यानंद के बीच तीसरे दौर की वार्ता चली. वहीं बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच तीसरे दौर की बातचीत बहुत सकारात्मक रहीं . बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है कि अगली बैठक रविवार 18 फरवरी को शाम 6 बजे होगी. शुक्रवार दे रात तक लगभग पांच घंटे तक चली वार्ता के बाद मुंडा ने कहा कि हम सभी शांतिपूर्वक इस मामले का हल निकालेंगे.

फिलहाल किसानों ने पंजाब और हरियाणा कि सीमाओं पर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए है, जिसका आज चोथा दिन है लेकीन अभी तक कोई हल नहीं नीकला है.

Updated : 16 Feb 2024 8:44 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top