Home > न्यूज़ > यहां देखे कोन जा रहा राज्यसभा

यहां देखे कोन जा रहा राज्यसभा

see who is going to Rajya Sabha here

यहां देखे कोन जा रहा राज्यसभा
X

राज्यसभा कि खाली हुई 15 राज्यों की 56 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, सभी राजनितीक दलो ने अपने-अपने उम्मीदवारो कि सूची जारी कर दी है । 27 फरवरी को चुनाव होंगे और 15 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है। बीजेपी,कांग्रेस ,बीजेडी, टीएमसी समेत कई पार्टियों ने अपने-अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए है कांग्रेस पार्टी ने चार नामो का ऐलान किया है। पार्टी के अंदर उम्मीदवारों के नामों का आखीर में फैसला किया गया। कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों के साथ सीट बंटवारे और राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर सोमवार को चर्चा की थी। कांग्रेस पार्टि ने कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी को राजस्थान से भेजने की योजना बनाई है , वहीं पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन के नाम के ऐलान कि संभावना जताई जा रहीं थी लेकीन उनका नाम सूची में नहीं था .

राज्यसभा चुनाव 2024 में विभिन्न दलों के उम्मीदवारों की सूची

दल राज्य उम्मीदवार

बीजेपी उत्तर प्रदेश आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, अमरपाल मौर्य, साधना सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, संगीता बलवंत, नवीन जैन

बीजेपी मध्य प्रदेश डॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया

बीजेपी ओडिशा अश्विनी वैष्णव

बीजेपी महाराष्ट्र अशोक चह्वान, मेधा कुलकर्णी, अजीत गोपछड़े

बीजेपी गुजरात जेपी नड्डा, गोविंद भाई ढोलकिया, मयंक भाई नायक, डॉ. जशवंत सिंह सलाम सिंह परमार

बीजेपी बिहार धर्मशिला गुप्ता, भीम सिंह

बीजेपी छत्तीसगढ़ राजा देवेंद्र प्रताप सिंह

बीजेपी हरियाणा सुभाष बराला

बीजेपी कर्नाटक नारायण कृष्णासा भंडागे

बीजेपी उत्तराखंड महेंद्र भट्ट

बीजेपी पश्चिम बंगाल समिक भट्टाचार्य

बीजेपी राजस्थान चुन्नीलाल गरासिया, मदन राठौड़

कांग्रेस राजस्थान सोनिया गांधी

कांग्रेस बिहार अखिलेश प्रताप सिंह

कांग्रेस हिमाचल अभिषेक मनु सिंघवी

कांग्रेस महाराष्ट्र चंद्रकांत हंदोरे

टीएमसी पश्चिम बंगाल सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मो. नदीमुल हक, ममता बाला ठाकुर

सपा उत्तर प्रदेश जया बच्चन, रामजी लाल सुमन, आलोक रंजन

बीजेडी ओडिशा देबाशीष सामंतरे, शुभाशीष खूंटिया

वाईएसआर कांग्रेस आंध्र प्रदेश गोला बाबू राय, वाईवी सुब्बा रेड्डी, मेदा रघनुाथ रेड्डी

Updated : 14 Feb 2024 7:09 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top