Home > न्यूज़ > किसानो ने एक बार फिर सरकार की बढाई चिंता

किसानो ने एक बार फिर सरकार की बढाई चिंता

Farmers once again increased the concern of the government

किसानो ने एक बार फिर सरकार की बढाई चिंता
X

पंजाब और हरयाना के किसान अपनी विभीन्न मांगो को लेकर आज फीर आंदोलन करने के लिए राजधानी में घुसने की तैयारी कर रहे है , किसानो की मांग है कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू हो, एमएसपी पर गारंटी, लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त कार्रवाई करने, किसान मोर्चों के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को सरकारी नौकरी व मुआवजा राशि देने की मांग पर अड़े हैं। उन्हें दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए हरियाणा में सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम हैं। दिल्ली की तरफ कूच करते ही उनके आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोडे जा रहे है , यहा तक की शंभू बॉर्डर पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले फेंके जा रहे हैं।

वही , शंभू बॉर्डर पर पुलिस पर पथराव करने की सूचना आ रही है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, ये किसान नहीं हैं। किसानों की आड़ में कुछ शरारती तत्व भीड़ में घुस गए हैं और माहौल बिगाड़ रहे हैं।

हालात सबसे जयादा खराब शंभू बॉर्डर पर हैं। पुलिस के समझाने पर भी वे नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें लगातार खदेड़े जा रहे , लेकिन किसान मान्ने को तैयार नहीं है।

दिल्ली कि सीमा पर हालात काबू में रहें , इसलीए पुलिस ने पूखता इंतीजाम किए है.

Updated : 13 Feb 2024 8:31 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top