Home > न्यूज़ > देश के सबसे बड़े समुद्री पूल का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

देश के सबसे बड़े समुद्री पूल का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

PM Modi inaugurates the country's largest marine pool

देश के सबसे बड़े समुद्री पूल का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
X

आज प्रधामंत्री मोदी ने देश के सबसे बड़े समुद्री पूल का उद्घाटन किया । . इस पूल का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने 2016 में किया था , पूल के बनने से आर्थिक राजधानी मूंबई में ट्रैफिक से लोगो को नीजात मीलनै की उममीद है. सूरू हो रहे इस पूल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी के नाम पर रखा गया है,जो अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु के नाम से जाना जायेगा.

मुंबई में बन रहे अटल पूल पर हर रोज 70 हजार से ज्यादा गाड़िया गुजरेंगी, आप को बता दे की इस पूल को बनाने में 17,840 करोड़ रूपये लगे है, हज़ारो करोड़ रूपऐ की लागत से बना अटल पूल मूंबई को नवी मूंबई से जोड़ेगा, जिससे की केवल 20 मिनट में मुंबई से नवी मुंबई पहुंच सकते है जबकि पहले 2 घंटे से ज्यादा समय लगता था। वही मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत के लिए भी काम समय लगेगा। पूल आधुनिक तकनीक से लैस है जहा 400 कैमरे लगे हैं, इसके अलावा ट्रैफिक के दबाव की जानकारी जुटाने के लिए एआई आधारित सेंसर लगे हैं.

अटल पूल 21.8 km की दूरी तक है जहा 16.5 समुन्द्र पर तो 5.5 km जमीन पर बनाया गया है वही यह पूल 6 लेन वाला है. समुद्र तल से 15 मीटर की ऊंचाई पर बना समुद्री ब्रिज निर्माण का सबसे कठिन हिस्सा था. समुद्री हिस्से में इंजीनियरों और श्रमिकों को समुद्र तल में लगभग 47 मीटर तक खुदाई करनी पड़ी.

Updated : 12 Jan 2024 6:54 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top