Home > न्यूज़ > बिलकिस बानो मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला

बिलकिस बानो मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला

Supreme Court's big decision regarding Bilkis Bano case

बिलकिस बानो मामले  को  लेकर सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला
X

चर्चित बिलकिस बानो मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है ,दरअसल गुजरात सरकार के उस फैसले को पलट दिया,जिसमे गुजरात सरकार ने बिलकिस बानो मामले के 11 आरोपियों को रिहा करने का आदेश दिया था। इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गए थी , जिसकी आज उच्चतम न्यायलय ने सुनवाई करते हुए कहा गुजरात सरकार का फैसला शक्ति का दुरुप्योग था, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद 11 आरोपी एक बार फिर जेल में जायेंगे। आप को बतादे की गुजारत हिंसा में बिलकिस बानो के परिवार से 7 से 8 लोगो की दंगो में मौत हो गई थी , और बिलकिस बानो के साथ 11 लोगो ने दुष्कर्म किया था। इस जघन्य अपराध से बिलकिस बानो का परिवार पूरी तरह से टूट चूका था, इस मामले में बिलकिस बानो को इंसाफ मिलने में कई साल लग गए थे.

इन दोषियों को सीबीआई की विषेस अदालत ने साल 2008 में उम्रकैद की सजा सुनाई जिसपर बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपनी मुहर लगाई थी। आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा मिली . लेकिन गुजरात सरकार ने यह कहते हुए रिहा कर दिया की इनके व्यवहार में बदलाव आचुका है। वही सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला देते हुए सवाल किया की रिहाई केवल बिलकिस बानो के दोषियों की क्यों ? बाकि कैदियों को ऐसी छूट क्यों नहीं ? आप को बतादे की आरोपियों की रिहाई के बाद बिलकिस बानो के परिवार का बयान आया था, जिसमे कहा की आरोपियों की रिहाई होने से उनका परिवार डर के साए में जी रहा है, परिवार को आए दिन घर बदलना पड़ता था. वही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिलकिस बानो के परिवार ने कहा की हमें देश की न्यायालय पर पूरा भरोसा है। कहते है की सत्ता के नशे में नेताओ के लिए कानून और संविधान कोई मायने नहीं रखता , वह हर गैरकानूनी कार्य करते है. वैसे इस दौर में बीजेपी नेताओ के सत्ता का नशा सीर चढ़ कर बोल रहा।

बिलकिस बानो के आरोपी जेल से रिहा होने के बाद भाजपा के कार्येक्रम में नज़र आए थे। इस दौर में बीजेपी के कई नेताओ पर महिला उत्पीड़न को लेकर आरोप लगे है। हाल ही में देश की गोल्ड मेडलिस्ट महिला पहलवानो ने कई दिनों तक बीजेपी संसद ब्रिज भुसन शरण सिंह के खिलाफ सड़को पर आंदोलन किये , लेकिन ब्रिज भुसन सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं हुई ,आप को बतादे की जम्मू कश्मीर के कठुआ में 7 वर्षीय लड़की के साथ गैंग रैप हुआ था ,उन आरोपियों के समर्थन में बीजेपी नेताओ ने रैली निकली थी. वैसे महिलाओ के मुद्दों पर मुखर होकर बोलने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी बीजेपी नेताओ पर लगे आरोपों को लेकर मोन धारण किये हुए है, लेकिन अगर किसी विपक्ष के नेता पर इस तरह के आरोप लगे होते तो मीडिया में उनकी आक्रामकता की खबरे छाई होती।

Updated : 8 Jan 2024 1:29 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top