Home > न्यूज़ > शैक्षणिक सत्र मे नया पैटर्न, साल में दो बार होगी बोर्ड की परीक्षांए

शैक्षणिक सत्र मे नया पैटर्न, साल में दो बार होगी बोर्ड की परीक्षांए

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर २३ अगस्त को हुई एक अहम बैठक के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि अगले साल मे 2 बार होगी बोर्ड की परीक्षा। शिक्षा नीति के इस बड़े बदलाव से छात्र -छात्रओ को अच्छे अंक हासिल करने का मौका मिलेगा।

शैक्षणिक सत्र मे नया पैटर्न, साल में दो बार होगी बोर्ड की परीक्षांए
X

केंद्र सरकार ने 2020 में नई शिक्षा निती लाई है| उस शिक्षा निती के तहत शैक्षणिक सत्र से नया पैटर्न लागू होनेवाला है | इस पैटर्न में साल में दो बार बोर्ड की परीक्षाएं होगी, ऐसा शिक्षा मंत्रालय ने बताया है |

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर २३ अगस्त को हुई एक अहम बैठक के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि अगले साल मे 2 बार होगी बोर्ड की परीक्षा। शिक्षा नीति के इस बड़े बदलाव से छात्र -छात्रओ को अच्छे अंक हासिल करने का मौका मिलेगा। शिक्षा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक नई राष्ट्रीय शिक्षा की निति 2020 के तहत बोर्ड परीक्षाओ का नया ढाचा तैयार हो गया था और 2024 के शिक्षा सत्र में किताबे भी उसी अनुरूप मे तैयार हो गई है। साल में 2 बार होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं का मुख्य उद्देश्य साल में 1 बार होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं का प्रेशर कम करना है, ताकि छात्राओं का फोकस विषय पर बना रहे। नई नीति लागू होने के बाद छात्राओं को कला , विज्ञान और वाणिज्य इनके अलावा भी नए विषय सिखने का मौका मिलेगा | ये नए विषय भविष्य की जरुरतो के अनुसार होगे |

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे , कि केरल और तमिलनाडू की सरकारो ने पहले ही इस नई नीति को लागू करने से मना कर दिया है | नए विषय मे बताया गया है , कि कक्षा 11 और 12 के बच्चो को दो भाषाओ मे पढ़ना होगा | जिसमे से एक भाषा भारतीय होगी | ये सिर्फ भाषाई विविधता पर जोर नही देगा बल्कि राष्ट्र की समृद्धि सांसकृतिक को भी फैलाएगा | फिलहाल इस नई शिक्षा नीति को लेकर सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दिया है। इस नीति को को लेकर अंतिम फैसला होना बाकी है।

Updated : 24 Aug 2023 10:32 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top