Home > न्यूज़ > 'न तो ड्रग्स लेता हूं और न ही इसको बढ़ावा देता हूं: करण जौहर

'न तो ड्रग्स लेता हूं और न ही इसको बढ़ावा देता हूं: करण जौहर

न तो ड्रग्स लेता हूं और न ही इसको बढ़ावा देता हूं: करण जौहर
X

मुंबई। बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन को लेकर NCB हर एंगल से जांच कर रही है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी एनसीबी ने समन भेजा है। एनसीबी की टीम ने शुक्रवार को धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज प्रसाद को हिरासत में ले लिया. इस बीच करण जौहर (Karan Johar) ने पूरे मामले पर बयान जारी कर सफाई दी है।

मेरे घर ड्रग्स पार्टी नहीं हुई थी. मेरे ऊपर लग रहे आरोप गलत हैं. साथ ही ये भी कहा कि क्षितिज रवि प्रसाद और अनुभव चोपड़ा का धर्मा प्रोड्क्शन से कोई नाता नहीं है.करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया है. इसमें कहा है कि, 'मीडिया में ये खबरें गलत चलाई जा रही हैं कि मेरे द्वारा 28 जुलाई 2019 में होस्ट की गई पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था. मैंने 2019 में भी ये साफ किया था कि इस तरह के सारे आरोप बिलकुल गलत हैं.

इन दिनों दुर्भावनापूर्ण चलाए जा रहे कैंपेन को देखते हुए मैं साफ कर देना चाहता हूं कि इस तरह के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और झूठे हैं. पार्टी में किसी ड्रग्स का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ था'.'मैं ड्रग्स नहीं लेता हूं…'करण ने आगे लिखा, 'मैं एक बार फिर से पूरी तरह से ये साफ कर देना चाहता हूं कि मैं ड्रग्स नहीं लेता हूं और ना ही इसके सेवन या किसी भी तरह के इस्तेमाल को बढ़ावा देना पसंद करता हूं'।

Updated : 26 Sept 2020 12:33 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top