Home > न्यूज़ > न बिहार जीता है और न ही महाराष्ट्र की हार हुई है और क्या कहा अनिल परब ने

न बिहार जीता है और न ही महाराष्ट्र की हार हुई है और क्या कहा अनिल परब ने

न बिहार जीता है और न ही महाराष्ट्र की हार हुई है और क्या कहा अनिल परब ने
X

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में SC के फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. महाराष्ट्र के कानून मंत्री अनिल परब ने कहा कि इसमें हार-जीत जैसा कुछ नहीं है. ना बिहार जीता और ना ही महाराष्ट्र की हार हुई है.

अनिल परब ने कहा कि कोर्ट ने मुंबई पुलिस की जांच को गलत नहीं कहा. ऐसे में किसी के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है. कोर्ट के फैसले को हम चुनौती देंगे या नहीं, इस पर हम आगे निर्णय लेंगे. मंत्री अनिल परब ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार केवल यह कह रही थी कि केस की जांच मुंबई पुलिस को दी जाना चाहिए और यदि आवश्यक हो तो मामला बाद में सीबीआई को भेजा जा सकता है. क्योंकि घटना मुंबई में हुई, मुंबई पुलिस को जांच करनी चाहिए थी.

महाराष्ट्र सरकार का मानना है कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. लेकिन अगर ये सिर्फ आत्महत्या का मामला है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.अनिल परब ने कहा कि बीजेपी ने सोचा कि उनके अलावा कोई और महाराष्ट्र में सरकार नहीं चला सकता. वे इस मामले के जरिए ठाकरे को बदनाम कर रहे हैं. विपक्ष सुशांत के प्रति सहानुभूति नहीं दिखा रहा. वे केवल ठाकरे पर आरोप लगा रहे हैं।

Updated : 19 Aug 2020 1:42 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top