NCP से BJP में नहीं, भाजपा से राकांपा में आने वाले हैं विधायक: नवाब मलिक
X
मुंबई। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और (NCP) के नेता नवाब मलिक ने सोमवार को आरोप लगाया कि कुछ लोग यह आधारहीन अफवाह फैला रहे हैं कि उनकी पार्टी के 12 विधायक भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करने वाले हैं.
नवाब ने यह भी दावा किया कि पार्टी के जो नेता वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी में गए थे वे अब पार्टी में लौटने के इच्छुक हैं। मलिक ने ट्वीट किया, 'कुछ लोग यह अफवाह फैलाा रहे कि 12 एनसीपी विधायक, बीजेपी से जुड़ने वाले हैं. यह आधारहीन और मनगढ़ंत खबर है. जो विधायक विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी में गए थे, वे भी एनसीपी में वापस आने के इच्छुक हैं. इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.
इस बारे में जल्द ही कोई निर्णय लेकर जानकारी लोगों को दी जाएगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा में इस समय शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में काम कर रही है. राज्य विधानसभा में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें हासिल की थीं. शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई थीं जबकि एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. राज्य में विधानसभा की 288 सीटें हैं.
बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन ने चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल किया था लेकिन इसके बावजूद इस गठबंधन की सरकार नहीं बन सकी थी. मुख्यमंत्री किस पार्टी का हो, इसे लेकर बीजेपी और शिवसेना में गंभीर मतभेद उभर आए थे, इसके फलस्वरूप शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया था।