NCB चीफ राकेश अस्थाना मुंबई पहुंचे, किस अभिनेत्री की होगी गिरफ्तारी?
X
मुंबई। NCB डीजी राकेश अस्थाना मुंबई पहुंचे है वैसे तो अस्थाना ने पहले नारकोटिक्स ब्यूरो NCB की टीम को दिल्ली बुलाया था, लेकिन दिल्ली की मीटिंग कैंसिल कर NCB डीजी राकेश अस्थाना खुद मुंबई पहुँच गए, कही ना कही ncb के हाथ बड़ी सफलता लगी है, जिसके चलते अस्थाना को खुद मुंबई आना पड़ा।
मुंबई पहुंचते ही कई घंटों तक ncb के डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने समीर वानखेडे समेत सभी बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग मे अब तक की गई कारवाही की रिपोर्ट देखी और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई की गई। दीपिका, सारा, श्रद्धा का फोन जप्त किया गया मीटिंग मे अभिनेत्रियों के फोन के डाटा पर चर्चा की गई।
क्योंकि तीनों के फोन जप्त करने के बाद उसमे कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है, जिसके आधार पर अब किस अभिनेत्री पर किस तरह कारवाही की जाएगी और उनसे जुड़े हुए लोगों को किस तरह सबूतों के आधार पर बुलाया जाएगा इस पूरे मामले पर चर्चा हुई है।