- घुटने के दर्द से जूझ रहे धोनी, 40 रुपये में वैद्य से करा रहे है इलाज
- औरंगाबाद के 5 नए रूटों पर आज से स्मार्ट बस सेवा शुरू, लोग करने लगे सफर
- ड्रग मामले में पासपोर्ट जब्त, कोर्ट ने एनसीबी से आर्यन की याचिका पर जवाब मांगा
- दुनिया के सबसे बड़ा फव्वारा नागपुर के फुटाला झील पर होगा, जिसमें गुलजार की कमेंट्री होगी ए.आर रहमान का संगीत होगा
- ईडी की 10 घंटे की पूछताछ के बाद सांसद संजय राउत का रिएक्शन
- मध्य रेल पर रविवार को मेगा ब्लॉक, घर से निकलते समय मध्य रेलवे से यात्रा करने वाले रखें ध्यान
- मध्य रेल द्वारा 2022-23 में की पहली तिमाही में 21.62 मिलियन टन की माल ढुलाई, इसी अवधि की पिछले वर्ष की तुलना में 16.61% की वृद्धि
- अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस कस्टडी से कोर्ट से फरार
- आजमगढ़ के बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव के भांजे को पुलिस ने घोषित किया शराब माफिया
- भाजपा की अगुवाई में बनी राज्य सरकार का गोरेगांव के आरे में मेट्रो कार शेड बनाने का निर्णय, मुंबई वासियों के स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ : नाना पटोले

नवी मुंबई में कामोठे से बेलापुर तक भीषण जाम, नवी मुंबई हवाई अड्डे को डीबी पाटील का नाम देने के आंदोलन
X
नवी मुंबई: पनवेल सायन हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है, 5 से 7 किलोमीटर का यह लंबा जाम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को डीबी पाटील का नाम देने के लिए भूमिपुत्र के आंदोलन के चलते हाईवे पर दिख रहा है। इसके पहले 24 जून को डीबी पाटील के एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर विशाल मोर्चा निकला था जिसमें सैकड़ों नेताओं पर मामला दर्ज किया गया था। सभी स्थानीय नेताओं भूमिपुत्रों का यह मोर्चा सरकार के लिए काफी समय से गले की हड्डी बना हुआ है।
शिवसेना इसको बालासाहेब ठाकरे का नाम तो स्थानीय और भाजपा के डीबी पाटील का नाम जबकि मसने ने विवाद खत्म हो इसको छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम देने की बात कही थी। पिछले दो सालों से चला आ रही यह एयरपोर्ट नामकरण की मांग पर सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में नहीं सुलझाई सरकार इस समय संकट के दौर से गुजर है इस संकट में सरकार के संकटमोचक ही इसका भी रास्ता जल्द निकालेगे जैसे उन्होंने सरकार को बचाने के लिए कवायत की है वैसे इसका रास्ता भी वो जल्द निकालेगें ऐसा जानकारों का मानना है।
आज हाईवे पर पुलिस द्वारा मार्ग बदलने से ट्रैफिक जाम हो गया है। 5 मिनट का सफर तय करने में 30 मिनट का समय लगता है। करीब 7 से 8 किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लगी हुई है यह जाम का असर मुंबई और पनवेल आने जाने वालों दोनों ही तरफ देखा जा सकता है।