Home > न्यूज़ > Navi Mumbai First Metro : नवी मुबंई वालों को मिला एक बड़ा तोफहा

Navi Mumbai First Metro : नवी मुबंई वालों को मिला एक बड़ा तोफहा

Navi Mumbai First Metro : नवी मुबंई वालों को मिला एक बड़ा तोफहा
X

Navi Mumbai First Metro

करीब 13 साल के लंबे इंतजार के बाद नवी मुबंई (Navi Mumbai) वालों को मिला एक बड़ा तोफहा | पेंडार से बेलापुर टर्मिनल (Pendhar to Belapur Terminal)और बेलापुर टर्मिनल से पेंडार (Belapur Terminal to Pendhar ) के बीच मेट्रो शुरु हो गई है | बेलापुर मेट्रो स्टेशन (Belapur Metro Station) से 6 बजे यह पहली मेट्रो चलाई जाएगी | जिसमें कुछ 11 स्टेशन होगे | जिसमें - बेलापुर रेल्वे स्टेशन , सेक्टर-7 बेलापुर , साइंस पार्क ,उत्सव चौक, सेक्टर-11 खारगर, सेक्टर-14खारगर, सेंट्रल पार्क , पैथपाड़ा , सेक्टर-34 खारगर, पंचानंद और पेंडार टर्मिनल शामिल है | और यह 11.10 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी | सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक यह मेट्रो चलाई जाएगी और ट्रेन हर 15 मिनट में आएगी | इस मेट्रो का किराया 2 किमी के लिए 10 रुपए , 2 से 4 किमी के लिए 20 रुपए, 4 से 6 किमी के लिए 20 रुपए , 6 से 8 किमी के लिए 25 रुपए , 8 से 10 किमी के लिए 30 रुपए और 10 किमी से आगे के लिए 40 रुपए मिर्धारित किए गए है | इस मेट्रो के शुरु होने के बाद यात्रियों का समय भी बचेगा |

Updated : 18 Nov 2023 10:00 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top