Home > न्यूज़ > राष्ट्रीय महिला आयोग का बड़ा बयान, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को गिरफ्तार करो

राष्ट्रीय महिला आयोग का बड़ा बयान, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को गिरफ्तार करो

राष्ट्रीय महिला आयोग का बड़ा बयान, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को गिरफ्तार करो
X

मुंबई। शिवसेना विधायक की ओर से कंगना को 'मुंह तोड़ने' की धमकी दिए जाने के बाद अब इस विवाद में राष्ट्रीय महिला आयोग की भी एंट्री हो गई है। कंगना को क्लीनचिट देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।

उन्होंने कंगना के खिलाफ हमलावर शिवसेना की विचारधारा पर भी सवाल उठाए। रेखा शर्मा ने कहा, ''कंगना के किसी भी ट्वीट में ऐसा नहीं लगा कि वो देशद्रोही हैं या किसी व्यक्ति को उन्होंने धमकी दी है। इससे शिवसेना के नेताओं की विचारधारा सामने आती है कि अगर महिलाएं आजादी से बात कर रही हैं, तो वो उन्हें सह नहीं सकते।''इससे पहले एक ट्वीट में रेखा शर्मा ने कहा, शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने एक इंटरव्यू में कंगना रनौत को धमकी दी है।

सीपी मुंबई पुलिस उन्हें (विधायक) को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इस मामले को स्वत: संज्ञान लिया है।'' शिवसेना विधायक ने कहा है कि यदि कंगना मुंबई आती हैं तो शिवसेना की महिला कार्यकर्ता उसका मुंह तोड़ देंगी। सरनाईक ने ट्वीट में यह भी कहा कि मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने के लिए कंगना पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।


कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होती
कंगना रनौत पर विधायक प्रताप सरनाइक ने सोमवार को मराठी में ट्वीट किया, 'मैं आज यह कहावत समझ गया, 'आप कितनी भी कोशिश करें, एक कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती।'

Updated : 14 Sep 2020 2:02 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top